Kia Carens vs 2022 Maruti Suzuki XL6: खरीदें कौन सी कार! इन दोनों में से कौन है फुल पैसा वसूल, पढ़ें कंपैरिजन

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Kia Carens vs 2022 Maruti Suzuki XL6: पिछले हफ्ते दो प्रमुख खबरें सामने आईं। इनमें से पहली खबर फेसलिफ्ट 2022 Maruti Suzuki XL6 के लॉन्च होने की रही, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में अर्टिगा की लॉन्चिंग के बाद मारुति ने XL6 को भी लॉन्च कर दिया। XL6 को मारुति ने फुल फीचर लोडेड कार बनाने की कोशिश की है, और वे तमाम फीचर दिए हैं, जिनके बल पर बाकी कार कंपनियां ग्राहकों में अपनी पकड़ रही हैं। वहीं दूसरी खबर Kia Carens को लेकर रही। अब किआ की तैयारी कैरेंस को सीएनजी में लॉन्च करने की है। किआ इसके 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को सीएनजी के साथ टेस्ट कर रही है। दोनों कारों में मुकाबला कड़ा है और जीतेगा कौन ये देखने वाली बात होगी।

ALSO READ  2022 Maruti XL6 Facelift Launch: इसके नए फीचर्स पर आप हो जाएंगे फिदा, माइलेज भी देती है भरपूर, जानें डिटेल्स

Kia Carens vs 2022 Maruti Suzuki XL6: एक्सटीरियर

Maruti Suzuki XL6

  • XL6 की लम्बाई और चौड़ाई की बात करें, तो यह कार 4,445 मिलीमीटर लम्बी, 1,775 मिलीमीटर चौड़ी और 1,775 मिलीमीटर ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,740 मिलीमीटर का है।
  • नई XL6 छह सिंगल और तीन डुअल टोन कलर्स में उपलब्ध है।
  • इसमें फ्रंट में ‘एक्स-बार’ एलिमेंट के साथ नया मोटा ग्रिल, एलईडी डीआरएल्स के साथ चार चेम्बर एलईडी रिफ़्लेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं।
  • इसके अलावा 16-इंच के मशीन फ़िनिश दोहरे-रंग के अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, ग्लॉस ब्लैक फ़िनिश बी और सी पिलर्स, क्रोम एलिमेंट के साथ फ़ेंडर साइड गार्निश, क्रोम इंसर्ट और बैक डोर पर स्पॉयलर के साथ नया डोर गार्निश, पीछे की तरफ लाइट गाइड और स्मोक ग्रे लेन्स के साथ 3D एलईडी टेललैम्प्स जैसे फ़ीचर्स मौजूद हैं।

Kia Carens

  • कैरेंस की लम्बाई 4,540 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,800 मिलीमीटर, ऊंचाई 1,708 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2,780 मिलीमीटर का है।
  • आगे की तरफ़ क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलैंप्स और स्टार मैप एलईडी डीआरएल्स के साथ डिजिटल रेडिएटर ग्रिल, 16-इंच के दोहरे रंग के क्रिस्टल-कट अलॉय वील्स, पीछे स्टार मैप एलईडी टेललाइट्स और टॉप-स्पेक वेरीएंट में स्काईलाइट सनरूफ़ जैसे फ़ीचर्स मौजूद हैं।

Kia Carens vs Maruti Suzuki XL6: इंटीरियर

Maruti Suzuki XL6

  • नई XL6 में पहली रो में वेंटिलेटेड सीट्स, सात-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है।
    साथ ही, 40 फ़ीचर्स के साथ इन-बिल्ट सुज़ुकी कनेक्ट, छह-सीट लेआउट, दूसरी रो पर कैप्टन सीट्स, तीसरी रो पर मुड़ने वाली सीट्स मिलती हैं।
  • कई एयर वेंट्स और थ्री-स्टेज स्पीड कंट्रोल के साथ रूफ माउंटेड एसी, एयर-कूल्ड कैन होल्डर्स, स्मार्ट फ़ोन स्टोरेज और हर एक रो में बिल्ट-इन पावर सॉकेट जैसे फ़ीचर्स मौजूद हैं।
Kia Carens
Kia Carens

Kia Carens

  • कैरेंस में छह और सात-सीट लेआउट का विकल्प मिलता है।
  • इसमें किआ कनेक्ट के साथ 10.25-इंच का एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन मिलता है।
  • आगे वेंटीलेटड सीटें, दूसरी-रो की सीट्स पर वन-टच ईज़ी इलेक्ट्रिक टम्बल सीट्स मिलती हैं।
  • साथ ही बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और केबिन में 64 रंग विकल्पों के साथ फेंसी लाइटिंग मिलती है।
Maruti Suzuki XL6
Maruti Suzuki XL6

Kia Carens vs Maruti Suzuki XL6: इंजन

Maruti Suzuki XL6

  • XL6 में नेक्स्ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो 6,000rpm पर 102bhp का पावर और 4,400rpm पर 136.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसमें पांच-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
  • मैनुअल वर्ज़न 20.97 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वर्ज़न 20.27 किमी प्रति लीटर की फ़्यूल इफ़िशिएंसी देता है।

Kia Carens

  • कैंरेंस में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्मार्टस्ट्रीम G1.5 इंजन है, जो 6,300rpm पर 112bhp का पावर और 4,500rpm पर 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • दूसरा इसमें स्मार्टस्ट्रीम G1.4 T-जीडीआई इंजन है, जो 6,000rpm पर 136bhp का पावर और 1,500rpm से 3,320rpm के बीच 242Nm का टॉर्क देता है।
  • टर्बो पेट्रोल इंजन में छह-स्पीड मैनुअल और सात-स्पीड डीसीटी यूनिट दी गई है।
  • इसके अलावा, इसमें 1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीज़ल इंजन है, जो 4,000rpm पर 112bhp का पावर और 1,500 से 2,750rpm के बीच 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसमें छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Maruti Suzuki XL6: Car Price, New MPV Car Models & Reviews | NEXA

Kia Carens vs Maruti Suzuki XL6: कीमत

Carens vs Ertiga vs XL6: Price comparison
Carens variants Ertiga variants XL6 variants
Premium ₹9.59 lakh LXi ₹8.35 lakh Zeta ₹11.29 lakh – ₹12.79 lakh*
Prestige ₹10.69 lakh VXi ₹9.49 lakh – ₹10.99 lakh* Alpha ₹12.29 lakh – ₹13.79 lakh*
Premium Turbo ₹11.20 lakh ZXi ₹10.59 lakh – ₹12.09 lakh* Alpha+ ₹12.89 lakh – ₹14.39 lakh*
Prestige Turbo ₹12.40 lakh ZXi+ ₹11.29 lakh – ₹12.70 lakh* Alpha+ Dual Tone ₹13.05 lakh – ₹14.55 lakh*
Prestige Plus Turbo ₹13.89 lakh
Prestige Plus Turbo DCT ₹14.80 lakh
Luxury Turbo ₹15.30 lakh
 Luxury Plus Turbo 6 seater ₹16.55 lakh
Luxury Plus Turbo ₹16.60 lakh
Luxury Plus Turbo DCT 6 seater ₹17.45 lakh
Luxury Plus Turbo DCT ₹17.50 lakh
All prices are ex-showroom
*For Maruti variants with range,
the upper range is for AT
ALSO READ  2022 Maruti XL6 Facelift Launch: इसके नए फीचर्स पर आप हो जाएंगे फिदा, माइलेज भी देती है भरपूर, जानें डिटेल्स

हमारा वर्डिक्ट

  • किआ कैरेंस की शुरुआती क़ीमत कम है और पेट्रोल व डीज़ल इंजन में उपलब्ध है।
  • मारुति सुज़ुकी XL6 में अब ज़्यादा फ़ीचर्स के साथ बड़ा सर्विस नेटवर्क है।
  • अगर डीज़ल इंजन और सात-सीटर लेआउट पसंद है तो कैरेंस बेहतर है।
  • वहीं XL6 में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेट्रोल इंजन मिलता है, जो ज़्यादा फ़्यूल इफ़िशिएंसी देता है।
Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version