LG Nexus 5X और Huawei Nexus 6P की कीमतें 31,900 रुपये से शुरू, इंडिया में 19 अक्टूबर से मिलेगा

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

गूगल ने सेन फ्रांसिस्को में ऑर्गेनाइज्ड एक इवेंट में अपने नए दोनों स्मार्टफोंस  LG Nexus 5X और Huawei Nexus 6P को लॉन्च कर दिया है। यूएस, यूके, आयरलैंड और जापान के कस्टमर्स दोनों स्मार्टफोंस को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं इंडिया में LG Nexus 5X की 19 अक्टूबर तक लॉन्चिंग हो सकती है। LG के मुताबिक Nexus 5X 40 अन्य देशों में फोर्थ क्वॉर्टर में लॉन्च होगा। हालांकि कंपनी ने इंडिया का नाम नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है इन देशों की लिस्ट में इंडिया भी शामिल है।

गूगल के मुताबिक अमेरिका में नेक्सस गूगल प्ले स्टोर के जरिए मिलेगा, दूसरे बाजारों में रिटेलर्स के जरिए बेचा जाएगा। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते Nexus 5X को अमेजन इंडिया पर गलती से लिस्ट कर दिया गया था, जिसे बाद में हटा लिया गया। माना जा रहा है कि इंडिया में यह अमेजन के जरिए मिलेगा।

nexus_5x_priceइंडिया में LG Nexus 5X के 16जीबी वैरियंट की कीमत 31,900 रुपये और 32जीबी वैरियंट की कीमत 35,900 रुपये रखी है।

nexus_6p_priceजबकि Huawei Nexus 6P के 32जीबी वैरियंट की कीमत 39,999 रुपये और 64जीबी वैरियंट की कीमत 42,999 रुपये रखी है।

nexus_6p_price-2Nexus 6 के प्राइस घटे

LG Nexus 5X और Huawei Nexus 6P को लॉन्च करने के बाद गूगल ने ऑफिशिअली Nexus 6 के प्राइस भी कम कर दिए हैं। इंडिया में पुराने Nexus 6 का 32जीबी वाला वैरियंट अब 33,800 रुपये और 64जीबी वाला वैरियंट 37,600 रुपये में मिलेगा। हालांकि दूसरे ऑनलाइन रिटेलर्स के पास यह इससे भी कम प्राइस में लिस्टेड है।

LG Nexus 5X

LG Nexus 5X Specifications

ALSO READ  Samsung Dominates Delivery Partner Smartphone Preference in India: Reveals Study by Borzo

गूगल प्ले स्टोर की लिस्टिंग के मुताबिक Nexus 5X के 16जीबी वैरियंट की कीमत 31,900 रुपये होगी। हालांकि 32जीबी की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है। Nexus 5X कार्बन, क्वॉर्टज और आइस कलर वैरियंट में मिलेगा।

वहीं, इसकी स्पैसिफिकेशंस की बात करें, तो Nexus 5X में 5.2-इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ 1.8 GHz स्नैपड्रैगन 808 हैक्सा-कोर प्रोसेसर को 2जीबी की LPDDR3 रैम के साथ कपल किया गया है। इसमें f/2.0 अपरचर वाला 12.3 मैगापिक्सल का रिअर कैमरा और बेहद बड़े 1.55 माइक्रो पिक्सल्स हैं। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश, लेजर ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की कैपेबिलिटी है। वहीं इसमें 5-मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

साथ ही इसमें 2,700mAh की बैट्री के साथ 4G LTE सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 a, b, g, n, ac, ब्लूटूथ 4.2, NFC और USB Type-C port सपोर्ट है। इसके अलावा बैक में Nexus Imprint फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Nexus 5X Android 6.0 Marshmallow ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।

nexus pHuawei Nexus 6P Specifications

Huawei Nexus 6P में 5.7-इंच की WQHD (2560×1440 pixels) रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले  के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 810 v2.1 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3जीबी की रैम और ग्राफिक्स के लिए Adreno 430 GPU दिया है। फोटोग्राफी के मामले में Huawei Nexus 6P में एलईडी फ्लैश के साथ 12.3-मैगापिक्सल का रिअर कैमरा, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेबिलिटी, 240fps पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 8-मैगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा लगा है। वहीं इसमें 3,450mAh की नॉन-रिमुवेबल बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ USB Type-C port सपोर्ट है। Nexus 6P में 4G LTE सपोर्ट, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 4.1 और Android 6.0 Marshmallow ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है।

ALSO READ  Oppo के दो स्मार्टफोन आज होंगे लॉन्च, मिलेगी 80W सुपर फास्ट चार्जिंग, 15 मिनट में 50% होगा चार्ज, जानें डीटेल

Accessories   

गूगल ने अपने दोनों नेक्सस स्मार्टफोंस के लिए एसेसरीज भी लॉन्च की हैं। दोनों फोंस के लिए USB Type-C से USB Standard-A अडप्टर 909.99 रुपये, USB Type-C से USB Standard-A प्लग केबल 909.99 रुपये, USB Type-C से Type-C केबल 1,399.99 रुपये और Universal 15W USB Type-C चार्जर 1,799.99 रुपये में मिलेगा।

इसके अलावा गूगल ने फोन कवर्स भी लॉन्च किए हैं, Nexus 6P फोलिओ 3,900 रुपये, Nexus 6P केस 2,800 रुपये, Nexus 6P अडप्टेड प्रोटेक्टिव केस 1,800 रुपये और Nexus 6P का स्पेक कैंडीशेल ग्रिप केस 2,500 रुपये में मिलेगा।

वहीं, Nexus 5X फोलिओ 3,200 रुपये, Nexus 5X केस 2,800 रुपये, Nexus 5X अडप्टेड प्रोटेक्टिव केस 1,800 रुपये और Nexus 5X का स्पेक कैंडीशेल ग्रिप केस 2,500 रुपये में मिलेगा।

comparision table

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now