2022 Maruti Suzuki Baleno: मात्र 81 हजार रुपये देकर घर ले जा सकेंगे यह मॉडल, दो मिनट में पढ़ें पूरी डिटेल

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

2022 Maruti Suzuki Baleno: Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक 2022 Maruti Suzuki Baleno को लॉन्च किया था। नई बलेनो पहले से न केवल ज्यादा प्रीमियम है, बल्कि इसमें फीचर्स की भी भरमार है। नई बलेनो ग्राहकों के लिए पैसा वसूल कार है। अगर आप नई बलेनो खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं इसकी डाउन पेमेंट और फाइनेंस विकल्पों के बारे में। भारतीय बाजार में बलेनो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये है, जो 9.49 लाख रुपये तक जाती है।

डेल्टा वैरिएंट

  • 2022 Maruti Suzuki Baleno (मारुति बलेनो) के डेल्टा वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7,19,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड 8,08,505 रुपये हो जाती है। अगर आप फुल पेमेंट पर नई कार नहीं खरीद सकते तो आप इसके लिए फाइनेंस का विकल्प चुन सकते हैं।
  • 2022 Maruti Suzuki Baleno के डेल्टा वैरिएंट के लिए आपको महज 81 हजार रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा।
  • अगर आप मारुति बलेनो के डेल्टा वैरिएंट को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं, तो बैंक इसपर 7,27,505 रुपये का लोन देगा।
    जिसके बाद हर महीने 15,386 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

2022 Maruti Suzuki Baleno Price

नई मारुति सुजुकी बलेनो के वैरिएंट्स मैनुअल AGS
Sigma 6.35 लाख रुपये
Delta 7.19 लाख रुपये 7.69 लाख रुपये
Zeta 8.09 लाख रुपये 8.59 लाख रुपये
Alpha 8.99 लाख रुपये 9.49 लाख रुपये

सेफ्टी फीचर्स

  • मारुति सुजुकी ने अपनी नई बलेनो में 20 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसमें 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, को-ड्राइवर, साइड और कर्टेन), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ हिल होल्ड असिस्ट, LED फॉग लैंप्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसमें हाई टेंनसाइल और अल्ट्रा हाई टेंनसाइल स्टील का इस्तेमाल किया गया है।
ALSO READ  Maruti Suzuki AMT Surprise: Price Hike Brings Hidden Discounts on 4 Popular Hatchbacks

दूसरे फीचर

  • कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे फीचर्स को दिया गया है।
  • बलेनो में हेड अप डिस्प्ले (HUD) और पार्किंग के लिए 3डी व्यू वाला 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया गया है।
  • बलेनो में इन-बिल्ट नेक्स्ट जेनरेशन ‘सुजुकी कनेक्ट टेलेमेटिक्स सिस्टम’ मिलेगा, जो 40 से भी ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।

इंजन

  • 2022 Maruti Suzuki Baleno में K-सीरीज का डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलेगा।
  • कंपनी ने इसमें 1197 सीसी का इंजन दिया है, यह इंजन 88.50 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • बलेनो आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ आती है।
  • इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, साथ ही ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा।
Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment