Infinix InBook X1 Neo: इनफिनिक्स का नया लैपटॉप भारत में लॉन्च, 25 हजार से कम हैं दाम, मिलते हैं दमदार फीचर्स

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

Infinix InBook X1 Neo के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 24,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। Infinix InBook X1 Neo में 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले मिलती है।

इनफिनिक्स ने अपने नए लैपटॉप Infinix InBook X1 Neo को भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix InBook X1 Slim को खासतौर पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस लैपटॉप को इंटेल के लेटेस्ट प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इस लैपटॉप में ऑउट ऑफ दी बॉक्स विडोज 11 मिलता है। Infinix InBook X1 Neo एल्युमिनियम एलॉय मेटल बिल्ड के साथ आता है और इसमें 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले मिलती है। चलिए जानते हैं इस लैपटॉप में आपको और क्या स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मिलने वाले हैं।

Infinix InBook X1 Neo की कीमत

इनफिनिक्स के नए लैपटॉप Infinix InBook X1 Neo के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 24,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस लैपटॉप को 21 जुलाई दोपहर 12 बजे से खरीदारी के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Infinix InBook X1 Neo की स्पेसिफिकेशन

Infinix InBook X1 Neo में 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले मिलती है, जो (1,080×1,920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है और इसमें sRGB कलर गेमोट कवरेज भी दिया गया है। लैपटॉप में Intel Celeron क्वाडकोर N5100 प्रोसेसर मिलता है। Infinix InBook X1 Neo में 8 जीबी की LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी की SSD स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप में इंटीग्रेटेड इंटेल अल्ट्रा एचडी ग्राफिक्स भी मिलते हैं।

ALSO READ  Panasonic Eluga Pulse और Eluga Pulse X लॉन्च, कीमत ₹ 9,960 से शुरू

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस लैपटॉप में दो USB 3.0 पोर्ट, दो USB Type-C पोर्ट, HDMI 1.4 पोर्ट और Bluetooth v5.1 जैसे फिचर्स मिलते हैं। लैपटॉप में वीडियो कॉल के लिए HD वेबकैम और DTS के लिए दो माइक्रो फोन मिलते हैं। इस लैपटॉप में बैकलिट की-बोर्ड भी मिलता है। लैपटॉप में 50Wh की बैटरी मिलती है, जो USB Type-C पोर्ट की मदद से 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसको एक बार की चार्जिंग में 11 घंटे तक चलाया जा सकता है।

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment