Crossbeats Ignite Lyt Smartwatch: लॉन्च हुई नई स्मार्टवॉच, कीमत है 2,000 रुपये से भी कम, फीचर भी हैं धांसू

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

Crossbeats Ignite Lyt Smartwatch: Crossbeats ने भारत में नई स्मार्टवॉच Ignite Lyt लॉन्च की है। यह एक हल्की स्मार्टवॉच है जिसकी डिस्प्ले 1.69 इंच की है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। इस वॉच के साथ कंपनी ने Crossbeats Xplore एप को भी लॉन्च किया है, जो कि एक मेड इन इंडिया एप है। कंपनी के दावे के मुताबिक Crossbeats Ignite Lyt अपनी सेगमेंट में सबसे हल्की स्मार्टवॉच है।

Crossbeats Ignite Lyt Smartwatch: कीमत और फीचर्स

  • Crossbeats Ignite Lyt की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है और इसे Crossbeats की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
  • Crossbeats Ignite Lyt कार्बन ब्लैक, सफायर ब्लू और जेनिथ गोल्ड कलर में मिलेगी।
  • फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.69 इंच की डिस्प्ले है जिसके साथ 2.5D ग्लास है।
  • इसके साथ मल्टी स्पोर्ट्स मोड के साथ स्लीप ट्रैकिंग मिलता है जिसका डाटा 7 दिनों तक सेव रहता है।
  • Crossbeats Ignite Lyt में ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक करने के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है।
    यह वॉच 24 घंटे हार्ट रेट को ट्रैक कर सकती है।

इस एंट्री लेवल स्मार्टवॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है और इसकी बैटरी को लेकर 15 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। Crossbeats Xplore एप को लेकर कंपनी ने यूजर्स की बेहतर प्राइवेसी का दावा किया है।

Check Products on Amazon

Crossbeats Ignite LYT Biggest 1.69” HD Display SpO2 Smartwatch, 24×7 Heart Rate, BP, Sleep Monitor, Music & Camera Control, 100+ Watch Faces, All Notification & Alerts 15 Days Battery(Carbon Black)

Rs. 4,999
Rs. 1,599
Amazon.in
as of March 22, 2024 11:25 pm

Crossbeats Ignite LYT Spo2 1.69” IPS HD Full Touch Smartwatch, 24×7 Heart Rate, Sleep Monitor, Music & Camera Control, 100+ Watch Faces, Notification & Alerts-15 Days Battery (Sapphire Blue)

Rs. 4,999
Rs. 1,599
Amazon.in
as of March 22, 2024 11:25 pm
Follow us on Google News
ALSO READ  Videocon Krypton 22 Launched at ₹ 7,200, With 2GB Ram, VoWiFi & IR Blaster
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment