Volkswagen Taigun Vs Kia Seltos: कौन सी पड़ेगी आपकी जेब के लिए किफायती, पढ़ें दोनों का बेस्ट कंपैरिजन

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

Volkswagen Taigun vs Kia Seltos: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Volkswagen Taigun की एंट्री काफी धमाकेधार रही है। 12 हजार से ज्यादा बुकिंग हासिल कर चुकी टायगुन की यूरोपियन स्टाइलिंग लोगों को काफी लुभा रही है। कंपनी ने इसे 10.5 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है। कंपनी का दावा है कि इसे भारतीय बाजार को देखते हुए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसे दो टर्बोचार्ज्ड इंजन विकल्पों मॉर्डन गैजेट्स और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। लेकिन इस सेगमेंट में Kia Seltos ने पहले से ही दबदबा बना रखा है, जिसे तोड़ना Taigun के लिए बड़ी चुनौती होगी। आइए जानते हैं दोनों गाड़ियों के बेस्ट कंपैरिजन के बारे में…

Volkswagen Taigun vs Kia Seltos: डाइमेंशन

फॉक्सवैगन टायगुन की लंबाई 4221 एमएम, चौड़ाई 1760 एमएम और ऊंचाई 1612 एमएम है। टायगुन का व्हीलबेस 2651 एमएम है।

वहीं किआ सेल्टोस की बात करें, तो लंबाई 4315 एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम और ऊंचाई 1645 एमएम और व्हीलबेस 2610 एमएम का है। टायगुन में 385 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि सेल्टोस में 433 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

डाइमेंशन के मुताबिक सेल्टोस न केवल टाइगुन से लंबी, चौड़ी और ऊंची है, बल्कि ज्यादा स्पेसियस भी है। वहीं टायगुन में ज्यादा लंबा व्हीलबेस मिलता है, जिससे पीछे बैठने वालों को ज्यादा लेगरूम स्पेस मिलता है।

Volkswagen Taigun vs Kia Seltos: एसयूवी के फीचर्स

टायगुन की बात करें, तो इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, MyVolkswagen Connect फीचर, 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग पैड, ऑटोमैटिक एसी, रिअर एसी वेंट्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर मिलते हैं।

ALSO READ  2024 Hyundai Creta Facelift Launch in India at starting price of Rs 10.99 lakh, Know Mileage and Features

वहीं सेल्टोस में 10.25 इंच टचस्क्रीन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, रिअर एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, UVO कनेक्टिंग फीचर्स, 3-ड्राइव मोड्स, 3-ट्रैक्शन मोड्स, 8-स्पीकर्स के साथ बोस स्टीरियो सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर मिलते हैं।

दोनों ही एसयूवी फीचर लोडेड हैं। हालांकि सेल्टोस में टायगुन के मुकाबले ज्यादा फीचर मिलते हैं। सेल्टोस के बोस स्टीरियो सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर टायगुन पर हावी पड़ते हैं।

Volkswagen Taigun vs Kia Seltos: सेफ्टी फीचर्स

दोनों कारों के अलग-अलग वैरिएंट्स में अलग-अलग सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। टायगुन में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स जिनमें 6-एयरबैग्स एबीएस, ईबीडी, रिअर पार्किंग कैमरा, इलैक्ट्रॉ़निक स्टैबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रैक, एंटी स्लिप रेगुलेशन, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायरप्रेशर डीफ्लेशन वार्निंग जैसे फीचर आते हैं।

सेल्टोस में 6-एयरबैग्स, फ्रंट एंड रिअर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, थ्री ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स, हिल-होल्ड कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रैक असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर मिलता है।

Volkswagen Taigun vs Kia Seltos: इंजन स्पेसिफिकेशन

टायगुन में दो पेट्रोल टर्बोइंजन का विकल्प मिलता है। 1.0 लीटर टर्बो इंजन 113 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फीचर आता है। जबकि 1.5 लीटर टर्बोइंजन 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉक देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर के साथ आता है।

ALSO READ  Ride the Legend: New Jawa 350 Arrives in Mystique Orange & Blazes a Trail at Rs. 2.14 Lakh

सेल्टोस की बात करें तो इसमें तीन इंजन का विकल्प मिलता है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। 1.5 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और iMT और IVT ऑटोमैटिक विकल्प के साथ आता है। जबकि 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी की पावर और 242 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 11बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन भी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

इंजन की स्पेसिफिकेशन देखें तो टायगुन का इंजन सेल्टोस पर भारी पड़ता है। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन सेल्टोस के 1.5 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड इंजन से ज्यादा टॉर्क पैदा करता है। वहीं टायगुन का 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन सेल्टोस के 1.4 लीटर टर्बो यूनिट से ज्यादा दमदार है।

Volkswagen Taigun और Kia Seltos की कीमतें

Volkswagen Taigun के 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.5 लाख रुपये है, जो 15.91 लाख रुपये तक जाती है, वहीं 1.5 लीटर TSI इंजन की कीमत 15 लाख रुपये से 17.5 लाख रुपये तक है।

सेल्टोस की बात करे, तो इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये से 14.75 लाख रुपये तक है। वहीं 1.5 लीटर डीजल वैरिएंट की कीमत 10.65 लाख रुपये से 18.1 लाख रुपये तक है। जबकि सेल्टोस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की कीमत 15.45 लाख रुपये से 17.79 लाख रुपये तक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment