Maruti Suzuki Grand Vitara 2022: Hyundai Creta की कीमत पर लॉन्च हुई नई ग्रैंड विटारा, ये है कीमत, माइलेज और फीचर्स

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Maruti Suzuki Grand Vitara 2022: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने आखिरकार सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी पहली मिड-साइज एसयूवी नई Maruti Grand Vitara (मारुति ग्रैंड विटारा) एसयूवी को लॉन्च कर दिया। इंडो-जापानी वाहन निर्माता कंपनी ने Maruti Suzuki Grand Vitara SUV को भारत में 10.45 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। इसके साथ ही साथ मारुति सुजुकी ने भारत में पहली बार मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है।

Maruti Suzuki Grand Vitara 2022: बुकिंग डिटेल्स
नई 2022 Maruti Suzuki Grand Vitara एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग 11 जुलाई को 11,000 रुपये की टोकन राशि पर पहले ही शुरू कर दी गई थी। कंपनी ने बताया है कि ग्रैंड विटारा एसयूवी की आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही इसे बंपर बुकिंग मिल चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक ये आंकड़ा 55000 को पार कर चुका है।

इस वैरिएंट की बुकिंग सबसे ज्यादा
ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप एसयूवी है। यह भारत में कार निर्माता का पहला मजबूत हाइब्रिड उत्पाद होगा। यह एसयूवी 6 ट्रिम्स में 10 वैरिएंट्स – सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा + में उपलब्ध होगी। 103 bhp पावर जेनरेट करने वाली 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम्स पर पेश किया जाएगा। इन सभी चार ट्रिम्स को स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, डेल्टा ट्रिम और इससे ऊपर के सभी ट्रिम में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा।

कंपनी ने बताया कि नई 2022 Maruti Suzuki Grand Vitara एसयूवी के लिए लगभग 46 प्रतिशत से 47 प्रतिशत बुकिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के लिए हुई है, जो कि देशभर से मिले हैं। अधिकतम बुकिंग दिल्ली, फिर हैदराबाद, पुणे, मुंबई और बेंगलुरु से की गई हैं।

ALSO READ  Tata Punch EV Vs Citroen eC3 EV: The Battle of the Budget Electric SUV in India

Maruti Suzuki Grand Vitara 2022: इंजन और माइलेज
मारुति सुजुकी Grand Vitara को दो इंजन विकल्पों में पेश करेगी। एक 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन है जो मारुति सुजुकी की अन्य कारों में देखा गया है। जबकि दूसरा एक नया 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड इंजन है जिसे टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किया गया है। माइल्ड हाइब्रिड इंजन 100 PS का पावर और 135 Nm का टॉर्क जेनेरट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 21.11 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया गया है। मजबूत हाइब्रिड इंजन 115 PS का अधिकतम पावर जेनरेट करता है और सिर्फ एक ई-सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। मारुति सुजुकी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

ऑलग्रिप ऑल-व्हील-ड्राइव टेक्नोलॉजी
नई विटारा सुजुकी के ऑल-ग्रिप AWD (एडब्ल्यूडी) सिस्टम के साथ उपलब्ध होगी, जो स्लिप का पता लगने पर ऑटोमैटिक तरीके से पीछे के पहियों को टॉर्क पहुंचा देगी। साथ ही, AWD विकल्प इसे टोयोटा हाइरायडर के अलावा मिड-साइज सेगमेंट में एकमात्र अन्य एसयूवी बनाता है जिसमें AWD फीचर मिलता है। ऑल-ग्रिप सिस्टम में चार मोड हैं: ऑटो, स्नो, स्पोर्ट और लॉक। लॉक मोड हर समय आगे और पीछे के एक्सल को जोड़े रखता है।

Maruti Suzuki Grand Vitara 2022: इंटीरियर और फीचर्स
एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो इसे काले और भूरे रंग के डुअल-टोन थीम में तैयार किया गया है। मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट में शैंपेन गोल्ड एक्सेंट के साथ फॉक्स ब्लैक लेदर में सीटें डिजाइन की गई हैं, जबकि स्मार्ट हाइब्रिड वैरिएंट में सिल्वर एक्सेंट मिलेगा। ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी का पहला वाहन है जिसे पैनोरमिक सनरूफ के साथ पेश किया गया है। यह एक हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है। अन्य फीचर्स में एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, कीलेस एंट्री, रियर एसी वेंट, इंजन को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए एक पुश बटन और यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

ALSO READ  2022 Tata Altroz DCA Automatic: Tata Motors ने 8.09 लाख रुपये में लॉन्च की नई ऑटोमैटिक अल्ट्रोज, पूरा किया ग्राहकों का सपना

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now