Toyota Innova Crysta Booking Stopped: टोयोटा ने अचानक रोक दी क्रिस्टा की बुकिंग, जानें क्या है वजह

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Toyota Innova Crysta Booking Stopped: खबर है कि जापानी कार कंपनी टोयोटा ने इंडिया में इनोवा क्रिस्टा के डीजल वर्जन की बुकिंग लेना अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। कंपनी की ओर से ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इस कार पर वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा हो गया था। डीजल वर्जन की बुकिंग अस्थाई तौर पर बंद करने के बाद फिलहाल इनोवा क्रिस्टा की पेट्रोल इंजन वाली कार ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।

इस कारण से रोकी बुकिंग
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इनोवा क्रिस्टा के डीजल वर्जन की डिमांड काफी ज्यादा हो गई थी जिसके कारण इसका वेटिंग पीरियड भी काफी ज्यादा हो गया था। इसी कारण से टोयोटा ने इसके डीजल वर्जन के लिए बुकिंग लेना अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। हालांकि उन कस्टमर्स को डीजल इनोवा क्रिस्टा डिलीवर की जाएंगी जिन्होंने पहले ही डीलर्स के साथ इसे बुक कर लिया था। कंपनी की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन बुकिंग करते समय सिर्फ पेट्रोल इनोवा क्रिस्टा को चुनने का ऑप्शन आ रहा है।

कंपनी की वेबसाइट पर भी नहीं हो रहा डीजल इनोवा क्रिस्टा का रजिस्ट्रेशन
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पेट्रोल इनोवा क्रिस्टा की एक्स शोरूम कीमत 17 लाख 45 हजार रुपये से शुरू होती है और इसकी अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 23 लाख 80 हजार रुपये तक है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल वर्जन में पांच मैनुअल और तीन ऑटोमैटिक के साथ कुल आठ ट्रिम (2.7 GX (-) 7S MT, 2.7 GX 7S MT, 2.7 GX 8S MT, 2.7 GX 7S AT, 2.7 GX 8S AT, 2.7 VX 7S MT, 2.7 ZX 7S AT) आते हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर 25 हजार रुपये देने होंगे। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा गार्नेट रेड, ग्रे, सिल्वर, सुपर वाइट सहित कुल छ: रंगों में मिलती है और पर्ल वाइट, ड्यूल टोन कलर के लिए अतिरिक्त रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

ALSO READ  Block Your Date! Hero MotoCorp Hints at Affordable "Harley Davidson X440" to Take on Royal Enfield

कब आई थी इनोवा क्रिस्टा
कंपनी ने इनोवा के बाद इनोवा क्रिस्टा को साल 2016 से बेचना शुरू किया था। कंपनी ने बीते जुलाई में कुल 19693 कारों की बिक्री की थी।

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now