Royal Enfield Scram 411: Royal Enfield की सस्ती एडवेंचर बाइक हुई लॉन्च, मिलेंगे महंगी बाइक्स वाले फीचर

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

Royal Enfield Scram 411 (रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹2.03 लाख से शुरू होकर ₹2.08 लाख तक जाती है। कंपनी नई Scram 411 को एडवेंचर बाइक Royal Enfield Hmalayan बाइक के किफायती वर्जन के रूप में लाई है, जो भारत में सबसे लोकप्रिय एडवेंचर बाइक में से एक है। Royal Enfield Scram 411 का सीधा मुकाबला Yezdi Scrambler और Honda CB350RS जैसी बाइक्स से है।

डिजाइन

  • Royal Enfield Scram 411 में एक राउंडिश ओल्ड-स्कूल हेडलैंप, पूरी तरह से डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीटों के साथ एर्गोनोमिक डिज़ाइन, एलईडी टेललाइट मिलेगी।
  • स्क्रैम 411 को हिमालयन से किफायती बनाने के लिए इसमें नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छोटे फ्रंट व्हील और बेसिक बॉडी पैनल दिया गया है।
  • इसे व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक, ब्लू, ग्रेफाइट रेड और येलो समेत कई कलर ऑप्शन में लाया गया है।
  • इसमें मल्टी-पर्पज 19 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील दिए गए हैं।
  • स्क्रैम में हिमालयन के मुकाबले 1,455 मिमी का थोड़ा छोटा व्हीलबेस है।

इंजन

  • Royal Enfield Scram 411 में हिमालयन वाला ही इंजन 411cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है।
  • इस बाइक का पावर और टॉर्क आउटपुट 24.3bhp और 32Nm है।
  • इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • कंपनी का दावा है कि इंजन को स्क्रैम के यूनीक कैरेक्टर के मुताबिक ट्यून किया गया है।
  • ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी मिलेगा।
  • इसकी सीट हाइट 795 mm है, जो कम लंबाई वालों के लिए बेहतर है।
  • इसमें 190 मिमी का फ्रंट ट्रैवल और 180 मिमी का रियर ट्रैवलिंग सस्पेंशन मिलता है।
  • इसका अलावा बाइक में एक ऑप्शनल ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी मिलेगा, जिसे Royal Enfield Meteor 350 के लॉन्च के साथ पेश किया गया था और फिर इसे हिमालयन में उपलब्ध कराया गया था।
ALSO READ  Top Upcoming Motorcycles in 2024: Royal Enfield Bobber, Shotgun 650, Yamaha R7 and More

Check Products on Amazon

Gear Up Back Rest Cushion Support Pillion Backrest for Royal Enfield Himalayan BS6 2021, Black

Rs. 2,999
Rs. 1,199
Amazon.in
as of April 4, 2024 5:00 am

AUTO ENGINA Himalayan Crash Guard/Leg Guard Compatible for Royal Enfield Himalayan BS6 2021,BS4 and BS3 Model Compatible (Silver)

Rs. 5,500
Rs. 4,999
Amazon.in
as of April 4, 2024 5:00 am

MOTOAXCELAR WINSHIELD for Royal Enfield Himalayan,Classic 350/500

Rs. 1,200
Rs. 1,065
Amazon.in
as of April 4, 2024 5:00 am

Gear Up Universal Motorcycle Rearview Mirror Fitting CNC Mobile Phone Holder with USB Port Charging for Royal Enfield Himalayan

Rs. 2,999
Rs. 799
Amazon.in
as of April 4, 2024 5:00 am

Tricway Bike Body Cover for Royaal enfieeld Himalayan Along with Dust Proof and Water Repellent with Premium Polyester Fabric (Olive Green)

Rs. 699
Rs. 349
Amazon.in
as of April 4, 2024 5:00 am
Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 thought on “Royal Enfield Scram 411: Royal Enfield की सस्ती एडवेंचर बाइक हुई लॉन्च, मिलेंगे महंगी बाइक्स वाले फीचर”

Leave a Comment