Mi 4c का सेल्फी कैमरा iPhone 6 से बेस्ट !

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Xiaomi ने Mi 4c को हाल ही में चीन में लॉन्च किया है। Mi 4c स्मार्टफोन Mi 4i का अपग्रेडेड वर्जन है। Mi 4c में कुछ नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को शामिल किया गया है।

Xiaomi ने Mi 4c को दो स्टोरेज वैरियंट्स में लॉन्च किया है। 16जीबी वाले वैरियंट में 2 जीबी की रैम है और इसकी कीमत $204 ( तकरीबन 13,500 रुपये) रखी है, जबकि 32जीबी वाले वैरियंट में 3जीबी की रैम है और इसकी कीमत $235 ( तकरीबन 15,300 रुपये) रखी है।

Xiaomi के Mi 4c में 5 इंच की फुल एचडी (1920×1080 pixels) डिस्प्ले, क्वॉलकॉम 64-बिट स्नैपड्रैगन 808 हैक्सा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 418 ग्राफिक्स प्रोसेसर है।

Mi 4c में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मैगापिक्सल का रिअर और 5-मैगापिक्सल वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। ‘

xiaomi mi4c camera-1

Xiaomi के प्रेसिडेंट और को-फाउंडर लिन बिन ने दावा किया है कि Mi 4c का कैमरा iPhone 6 से अच्छी सेल्फी ले सकता है। लिन बिन ने एक फोटो शेयर की है, जिसे उन्होंने Mi 4c से खींचा है। बिन के मुताबिक Mi 4c में 85 डिग्री सुपर वाइड एंगल (24 एमएम वाइड एंगल कैमरा) लैंस है, जिससे एक शॉट में 6-7 लोगों को कवर किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें सेल्फ-टाइमर का भी ऑप्शन है। वहीं, iPhone 6 में 1.2 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

Mi 4c स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 2.0 फीचर के साथ USB Type-C port और 3,080mAh बैटरी लगी है। साथ ही Xiaomi microUSB से USB Type-C adapter भी दे रही है।

कनैक्टिविटी फीचर की बात करें, तो इसमें डुअल-सिम कार्ड स्लॉट के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई के अलावा बिल्ट-इन आई-आर ब्लास्टर फीचर है, जिससे 2000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स को स्मार्टफोन से रिमोट कंट्रोल कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर फ्रंट की बात करें, तो Mi 4c स्मार्टफोन MIUI 6 ओएस पर चलता है। कंपनी ने वायदा किया है कि जल्द ही Mi 4c पर एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड MIUI 7 उपलब्ध होगा।

इसके अलावा Xiaomi ने एक नया फीचर एज टैप नाम को Mi 4c में शामिल किया है, यूजर स्मार्टफोन के साइड में टैप करके शॉर्टकट बना सकते हैं। जैसे डबल टैप करके वापस जा सकते हैं, तो सिंगल टैप करके कैमरा से फोटो खींच सकते हैं। इसके अलावा डबल टैप करके फोन को वैक-अप भी कर सकते हैं।

Xiaomi Mi 4c 4 अलग कलर ऑप्शंस – कूल व्हाइट, पिंक, ब्लू, येलो, और ग्रे में मिलेगा। हालांकि कंपनी ने दूसरे देशों में इसकी लॉन्चिंग का कोई खुलासा नहीं किया है।

Xiaomi Mi 4c Vs Xiaomi Mi 4i

Features Xiaomi Mi 4c Xiaomi Mi 4i
Display 5-inch full HD 5-inch full HD
Processor Snapdragon 808 hexa-core Snapdragon 615 octa-core
RAM 2GB/3GB 2GB
Storage 16GB/32GB 16GB/32GB
Rear Camera 13-megapixel 13-megapixel
Front Camera 5-megapixel 5-megapixel
Battery 3,080mAh 3,120mAh
Connectivity Dual SIM, 4G LTE on both SIM, Bluetooth, Wi-Fi, GPS Dual SIM, 4G LTE, Bluetooth, Wi-Fi, GPS
Software Android 5.1.1 Lollipop with MIUI 6 Android 5.0.2 Lollipop with MIUI 6

MI bluetooth speakerXiaomi Mi Bluetooth Speaker

इवेंट के दौरान Xiaomi Mi Bluetooth भी लॉन्च किया है। यह स्पीकर भी बाद में भारत में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 199 यूआन (लगभग 2,045 रुपए) है। इसका साइज एक पेंसिल बॉक्स जैसा है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ ऑक्स-इन पोर्ट भी दिया गया है। इसे ब्लूटूथ के जरिए से फोन से भी कनेक्ट होने के बाद भी कॉल का जवाब दे सकते हैं। Xiaomi Mi Bluetooth में 1,50 0mAH की बैटरी दी गई है और कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 8 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक देने में सक्षम है। एल्म्यूनियम बॉडी में बने Xiaomi Mi Bluetooth का वजन केवल 270 ग्राम है।

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version