Top Best Five Tablets Under Rs 20000: ये पांच टैबलेट आते हैं आपके बजट में, मल्टीटॉस्किंग भी करते हैं बखूबी

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Top Best Five Tablets Under Rs 20000: डिजिटल मार्केट में टैबलेट की मांग फिर से बढ़ रही है। नोकिया, सैंमसंग के साथ चाईनीज ब्रांड भी लगातार अपने टैबलेट भारतीय बाजार में उतार रहे हैं। पिछले 2-3 हफ्तों में ही कई सारे टैबलेट लॉन्च किए गये हैं, जो कम कीमत में अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। यदि आप भी 20 हजार के बजट में अच्छे फीचर्स और लंबी बैटरी वाले टैबलेट की तलाश में हैं तो यह आपके काम की खबर है। इस रिपोर्ट में हम आपको 20 हजार रुपये की कीमत के पांच बेस्ट टैबलेट के बारे में बताएंगे। चलिए जानतें हैं टॉप-5 टैबलेट के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Oppo Pad Air

Oppo Pad Air में 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है, जो 2,000×1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। Oppo Pad Air टैबलेट में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12 मिलता है। इस टैबलेट में ऑक्टा कोर क्वालकॉम Snapdragon 680 6nm और 4 जीबी की LPDDR4x रैम मिलती है, जिसको 7 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।  टैबलेट में क्वार्ड स्पीकर मिलते हैं, जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं। टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। Oppo Pad Air में 7,100mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। Oppo Pad Air के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ALSO READ  Budget 4GVoLTE Smartphone Zen Admire Joy Launched at ₹ 3,777

Nokia T10

नोकिया T10 एंड्रॉयड 12 के साथ आता है और इसमें 8 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। Nokia T10 में 8 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है। इस टैबलेट में ऑक्टा कोर Unisoc T606 प्रोसेसर और 3 जीबी तक रैम दी गई है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia T10 में 5100mAh की बैटरी और 10W की चार्जिंग मिलती है। Nokia T10 टैबलेट ओसियन ब्लू कलर में मिलता है। इस टैबलेट के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और वाई-फाई वेरियंट की कीमत करीब 12,200 रुपये है, वहीं Wi-Fi प्लस LTE वेरियंट करीब 14,000 रुपये की कीमत पर मिलता है।

Lenovo Tab K10

Lenovo Tab K10 में 10.3 इंच की फुल एचडी TDDI डिस्प्ले और मीडियाटेक Helio P22T प्रोसेसर मिलता है। Lenovo Tab K10 में 4 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। टैबलेट की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। Lenovo Tab K10 में 7500mAh की बैटरी मिलती है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Lenovo Tab K10 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं Wi-Fi और Wi-Fi + 4जी LTE के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमतें क्रमशः 15,999 रुपये और 16,999 रुपये हैं।

Samsung Galaxy Tab A8

Galaxy Tab A8 में 10.5 इंच की डिस्प्ले और Unisoc T618 प्रोसेसर मिलता है। इसमें चार स्पीकर मिलते हैं, जो डॉल्बी एटमॉस के साथ आते हैं। Samsung Galaxy Tab A8 के रियर में 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस टैब में 7040mAh की बैटरी दी गई है। Galaxy Tab A8 (WiFi) के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं टैब के LTE के साथ 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से  1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ALSO READ  Panasonic Eluga Ray Max, Eluga Ray X Launched in India, Price starts from ₹ 8,999, Buy Online at Flipkart

Source

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now