Redmi Note 10S vs Poco M5: खरीदना है 15,000 रुपये की कीमत में फोन, तो दोनों में कौन है बेस्ट, पढ़ें कंपैरिजन

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Redmi Note 10S vs Poco M5: स्मार्टफोन ब्रांड पोको (Poco) ने हाल ही में अपने नए Poco M5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस फोन को ऑक्टाकोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन की कीमत 15 हजार से कम है। भारतीय बाजार में इस फोन का सीधा मुकाबला Redmi Note 10S से किया जा रहा है। हालांकि, रेडमी ने Note 10S को पिछले साल लॉन्च किया था, पर इन दोनों फोन के फीचर्स और कीमत लगभग एक जैसी हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको Redmi Note 10S vs Poco M5 में से कौनसा फोन बेस्ट है, के बारे में बताएंगे और दोनों फोन के फीचर्स भी देखेंगे। आइए जानते हैं…

Redmi Note 10S vs Poco M5: कीमत

  • Redmi Note 10S तीन स्टोरेज वेरियंट में आता है। फोन के 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये है। साथ ही फोन पर 750 रुपये तक का कैशबैक भी मिलता है। फोन चार कलर वेरियंट कॉस्मिक पर्पल, डीप सी ब्लू, फ्रोस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक में उपलब्ध है।
  • Poco M5 दो स्टोरेज में आता है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है। फोन पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। फोन तीन कलर ब्लैक, आइस ब्लू और येल्लो ऑप्शन में उपलब्ध है।
ALSO READ  Sony HT-S400 Soundbar: शानदार ऑडियो वाला साउंडबार भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi Note 10S vs Poco M5: प्रोसेसर और डिस्प्ले

  • Redmi Note 10S में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 मिलता है। फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और ब्राइटनेस 1,100 निट्स है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mail-G76 MC4 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है।
  • Poco M5 में एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 मिलता है। साथ ही फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले मिलती है, जो 1,080×2,800 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 मिलता है। फोन में 6 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है।

Redmi Note 10S vs Poco M5: कैमरा

  • Redmi Note 10S में चार रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें पहला लेंस 64 मेगापिक्सल, जिसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • Poco M5 में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें 50 मेगापिक्सल का  प्राइमरी लेंस, सैमसंग आईसोसेल जेएन1 के साथ आता है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। Poco M5 में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ALSO READ  Oppo F21s Pro series: Oppo F21s Pro 5G, Oppo F21s Pro 4G में मिलता है 30x जूम, जानें कीमतों के बारे में

Redmi Note 10S vs Poco M5: बैटरी

  • Redmi Note 10S में 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन को वॉटरप्रूफ के लिए IP53 की रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, IR ब्लास्टर, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है।
  • POCO M5 में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक, 4जी और हाई रेज ऑडियो का सपोर्ट है।

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now