Itel Magic X and Magic X Play: इन दोनों फीचर फोन में मिलता है 4G VoLTE, कीमत 2,099 रुपये से शुरू

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Itel Magic X and Magic X Play: मोबाइल निर्माता कंपनी आईटेल ने एक साथ दो फीचर फोन पेश किए हैं जिनमें Itel Magic X और Magic X Play शामिल हैं। Itel Magic X और Magic X Play के साथ 4G VoLTE का सपोर्ट दिया गया है। आईटेल के इन दोनों फोन में अनलिमिटेड वॉयस और ग्रुप चैट मैसेजिंग का विकल्प मिलेगा। दोनों फोन के साथ LetsChat फीचर दिया गया है जो कि अनलिमिटेड मैसेजिंग के लिए है। Itel Magic X और Magic X Play में Boomplay म्यूजिक एप भी दिया गया है जिस पर यूजर ऑनलाइन म्यूजिक सुन सकते हैं। इस एप में 10 मिलियन गाने फ्री में मिलेंगे। Itel Magix और Magic X Play में 2,000 कॉन्टेक्ट लिस्ट मिलेगी और 12 स्थानीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा।

Itel Magic X, Magic X Play की कीमत
Itel Magic X costs की कीमत 2,299 रुपये और इसे मिडनाइट ब्लैक के अलावा पर्ल व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। Itel Magic X Play की कीमत 2,099 रुपये रखी गई है और इसे मिडनाइट ब्लैक के अलावा मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन को जल्द ही ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Itel Magic X, Magic X Play की स्पेसिफिकेशन
Itel Magic X Play में 1.77 इंच की TN डिस्प्ले है, वहीं Magic X में 2.4 इंच की TN डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×320 पिक्सल है। दोनों फोन के साथ डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा। दोनों फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन में VGA रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ LED फ्लैश लाइट है। Itel Magic X और Itel Magic X Play में 48MB की रैम और 128GB की स्टोरेज है।

ALSO READ  Samsung Galaxy J7 Prime having 32GB Inbuilt Storage at ₹ 16,900

Itel के ये दोनों फोन 4G VoLTE, वायरलेस एफएम और ब्लूटूथ v4.2 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। Itel Magic X Play, Magic X में क्रमशः 1900mAh और 1200mAh की बैटरी दी गई है।

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

Source
https://www.amarujala.com/technology/gadgets/itel-magic-x-and-magic-x-play-feature-phones-launched-in-india-with-4g-volte

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now