Amazfit GTS 4 Smartwatch: इन-बिल्ट GPS के साथ आती है यह वॉच, मिलता है 8 दिन का बैटरी बैकअप

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post
Amazfit GTS 4 Smartwatch: Amazfit ने GTS सीरीज की नई स्मार्टवॉच Amazfit GTS 4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस वॉच को भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। Amazfit GTS 4 को डुअल बैंड जीपीएस सपोर्ट के साथ पेश किया है। वॉच में एमोलेड डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। वॉच के साथ कई फिटनेस और स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं।

Amazfit GTS 4 Smartwatch की कीमत

Amazfit GTS 4 स्मार्टवॉच को तीन कलर ऑप्शन रोजबड पिंक, इनफाइनाइट ब्लैक और मिस्टी व्हाइट में लॉन्च किया गया है। वॉच की कीमत 16,999 रुपये है। Amazfit GTS 4 को 22 सितंबर से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Amazfit GTS 4 की स्पेसिफिकेशन

Amazfit GTS 4 स्मार्टवॉच में 1.75 इंच की HD एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो (390×450 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। वॉच के साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट है। वॉच में एल्यूमीनियम एलॉय बॉडी के साथ एंटी-फिंगरप्रिंट की कोटिंग मिलती है। Amazfit GTS 4 में 200 से ज्यादा वॉच फेसेज का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट, स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे कई फिटनेस मोड मिलते हैं। इसके साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट है।

वॉच में BioTracker 4.0 PPG बायोमेट्रिक ऑप्टिकल सेंसर मिलता है, जो 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और स्ट्रेल लेवल मॉनिटर करता है। वॉच को Zepp OS 2.0 से कनेक्ट किया जा सकेगा। वॉच के साथ अमेजन एलेक्सा और गेम्स का भी सपोर्ट है। कॉलिंग के लिए वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर का सपोर्ट भी मिलता है।

ALSO READ  Low Price 4GVoLTE Zopo Color M5 Launched at ₹ 5,999, with Pre-installed 25 Indian Languages

Amazfit GTS 4 Smartwatch की बैटरी

Amazfit GTS 4 में 300mAh की बैटरी दी गई है, जो 8 दिन बैकअप दावे के साथ आती है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। वॉच में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिलती है। इसका वजन 34 ग्राम है।
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now