Renault Cars Limited Edition: रेनो ने उतारे Kiger, Kwid और Triber के लिमिटेड एडिशन वर्जन, मिलेगा सिर्फ एक रंग

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post
Renault Cars Limited Edition: Renault India ने Kiger, Triber और Kwid का नया लिमिटेड एडिशन वर्जन लॉन्च किया है। वाहन निर्माता ने इनका नाम फेस्टिव लिमिटेड एडिशन (LE) रखा है। इन कारों में रेगुलर Kiger, Triber और Kwid की तुलना में सिर्फ कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलता है। यह सिर्फ एक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जो मिस्ट्री ब्लैक रूफ के साथ सफेद है। डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ, एक्सटीरियर पर स्पोर्टी रेड एक्सेंट भी हैं जो फ्रंट ग्रिल, साइड डोर डिकल्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के आसपास रखे गए हैं।

कैसा है लिमिटेड एडिशन
फेस्टिव लिमिटेड एडिशन वाहनों के टॉप-एंड वैरिएंट पर आधारित होगा। तो, यह Kwid के क्लाइंबर वैरिएंट और Kiger और Triber के RXZ वैरिएंट पर उपलब्ध होगा। Kiger में, व्हील कवर अब सिल्वरस्टोन कलर के हैं और ब्रेक कैलिपर लाल रंग के हैं।

Triber में अब व्हील कवर और दरवाजे के हैंडल के लिए पियानो-ब्लैक रंग मिलता है। Kwid Climber के फ्रंट और रियर स्किड प्लेट पर रेड हाइलाइट्स हैं, और रूफ रेल्स और C-पिलर पर ‘क्लाइंबर’ डीकल भी लाल रंग का है। बाहरी रियरव्यू मिरर और व्हील कवर के लिए पियानो-ब्लैक कलर मिलता है।

रेनो फेस्टिव लिमिटेड एडिशन के लिए कोई अतिरिक्त पैसे नहीं ले रही है। यानी इनकी कीमतें क्रमशः Kiger RXZ, Triber RXZ और Kwid Climber जितनी ही हैं। फेस्टिव लिमिटेड एडिशन वैरिएंट की बुकिंग 2 सितंबर से शुरू होगी।

मैकेनिकली किसी भी वाहन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Kiger को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। एक टर्बो पेट्रोल इंजन और एक नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन वही यूनिट है जो ट्राइबर में इस्तेमाल किया गया है। इस इंजन के साथ एक 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया गया है। Kiger को CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी पेश किया गया है जो सिर्फ टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।

ALSO READ  Thumping Upgrade: Jawa 350 to Challenge Royal Enfield Throne

Kwid को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। एक 0.8-लीटर यूनिट और एक 1.0-लीटर यूनिट है। दोनों स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। 1.0-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड AMT उपलब्ध है।

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now