Mercedes-Benz EQS 580: मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक सेडान कार फुल चार्ज में देगी 850KM की रेंज, मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में चलेगी 300KM, जानें कीमत और फीचर्स

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post
Mercedes-Benz EQS 580: Mercedes-Benz India (मर्सिडीज-बेंज इंडिया) ने भारत में EQS 580 को 1.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान को भारत में पुणे के नजदीक चाकन में ब्रांड के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में स्थानीय रूप से एसेंबल किया गया है। यह EQC और EQS 53 AMG के बाद इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड EQ में लॉन्च होने वाला तीसरा मॉडल है।
Mercedes-Benz EQS 580

इंजन और स्पीड
Mercedes-Benz EQS 580 में 107.8kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। यह दो इलेक्ट्रिक मोटर्स को पावर देता है, जो फ्रंट और रियर एक्सल पर लगाए गए हैं। इनका कंबाइंड पावर आउटपुट 523 bhp और 855 Nm का टार्क है। भले ही परफॉर्मेंस के आंकड़े EQS 53 AMG से कम हैं, लेकिन यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सि्रफ 4.3 सेकंड में पकड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है।
Mercedes-Benz EQS 580

ड्राइविंग रेंज
कार का सिस्टम 200kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसके बारे में मर्सिडीज का दावा है कि यह 15 मिनट में चार्जिंग में 300 किमी की रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि Mercedes-Benz EQS 580 कार सिंगल चार्ज में ARAI- प्रमाणित 857 किमी की  रेंज देती है।
Mercedes-Benz EQS 580

लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात करें तो Mercedes-Benz EQS 580 (मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580) में EQS 53 AMG की तुलना में एक टोंड-डाउन लुक दिया गया है और उसकी तुलना में यह थोड़ी छोटी भी है। EQS 53 AMG की लंबाई 5,223mm है, जबकि EQS 580 की लंबाई 5,216mm है। AMG में वर्टिकल स्टैल्स हैं, जबकि EQS 580 के फ्रंट ग्रिल में मिनिएचर स्टार हैं जो चमकते हैं। AMG वर्जन के आक्रामक फ्रंट और रियर बंपर को अलग-अलग बंपर से रिप्लेस किया गया है। यह 5-स्पोक 20-इंच अलॉय व्हील्स और पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Mercedes-Benz EQS 580

फीचर्स
इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो, Mercedes-Benz EQS 4MATIC एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन के साथ आता है जिसमें तीन बड़े हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले मिलते हैं। कंपनी इसमें कई इंटीरियर कलर ऑप्शन देती है। जिसमें बालाओ ब्राउन के साथ नेवा ग्रे, स्पेस ग्रे के साथ मैकचियाटो बेज और एक ब्राउन ओपन-पोर वॉलनट वुड जैसे रंग शामिल हैं। फीचर्स के लिहाज से इसमें हेड-अप डिस्प्ले, फ्रंट सीटों के लिए मसाज फंक्शन, बर्मेस्टर 3डी सराउंड सिस्टम, एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, 9 एयरबैग और बहुत कुछ शामिल हैं।
Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now