Honda CB300F: होंडा ने लॉन्च की यह धाकड़ स्ट्रीट बाइक, कीमत 2.25 लाख रुपये से शुरू

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Honda CB300F: Honda Motorcycle and Scooter India (होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया) ने सोमवार को नई पावरफुल स्पोर्टी और एग्रेसिव- CB300F को लॉन्च किया है। परफॉर्मेंस और व्यक्तित्व के तालमेल के साथ ‘इंटरनेशनल बिग-बाइक’ डिजाइन के डीएनए को बनाए रखते हुए कंपनी ने यह घोषणा भी की है कि अब उपभोक्ता CB300F की बुकिंग अपने नजदीकी होंडा बिगविंग शोरूम पर कर सकते हैं। ग्राहक ज्यादा जानकारी के लिए होंडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

लॉन्च के मौके पर बात करते हुए आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेंट एवं सीईओ, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने कहा, “भारत में दोपहिया परिवेश में मोटरसाइकिल कैटेगरी में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। खासतौर पर मिड-साइज और इससे उपर वाले सेगमेन्ट के राइडर शानदार परफोर्मेन्स के साथ बहुमुखी और आधुनिक राइड की उम्मीद रखते हैं। गतिशील जीवनशैली की महत्वाकांक्षा के साथ राइडिंग कम्युनिटी बेहतरीन परफोर्मेंस और बिग बाइक का बेजोड़ अनुभव चाहती है। आज हम होंडा की फन-मोटरसाइकल रेंज में नए अध्याय की शुरूआत कर रहे हैं, मुझे खुशी है कि हम CB300F– the advanced formidable streetfighter! को लॉन्च करने जा रहे हैं!”

इंजन पावर
राइडिंग का पावरफुल अनुभव प्रदान करते हुए 293 सीसी ऑयल-कूल्ड 4-वॉल्व एसओएचसी इंजन एग्रेसिव और निर्बाध राइडिंग के साथ लम्बी दूरी की टूरिंग का भी शानदार अनुभव देती है। 10 नए पेटेंट ऐप्लीकेशन्स के साथ CB300F अपने आधुनिक इनोवेशन्स, डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ भीड़ में सबसे अलग नजर आती है।

लॉन्च के बारे में बात करते हुए पी राजागोपी, ऑपरेटिंग ऑफिसर, प्रीमियम मोटरसाइकल बिजनेस, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने कहा, “भारत में राइडिंग की संस्कृति तेजी से लोकप्रिय हो रही है, स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकल कैटेगरी की तरफ युवाओं के रूझान खासतौर पर बढ़ रहे हैं। निडर दृष्टिकोण और सशक्त डिजाइन के साथ इस कैटेगरी की मोटरसाइकलें उन उपभोक्ताओं को लुभा रही हैं जो पावर और एग्रेसिव लुक का बेजोड़ पैकेज चाहते हैं। अपने सशक्त डिजाइन, फास्ट एक्सेलरेशन और उग्र स्टान्स के साथ CB300F फाइटर के एटीट्यूड को नया आयाम देगी तथा निडर परफोर्मेन्स प्रदान करेगी। यह सही मायनो में the advanced formidable streetfighter है!”

ALSO READ  Top Reasons: Why 2024 Kia Sonet Facelift Drives Ahead of the Tata Nexon, A Feature-Focused Guide

आधुनिक टेक्नोलॉजी
विभिन्न क्षेत्रों की मुश्किल चुनौतियों को पार करते हुए होंडा का सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल फिसलन भरी सड़कों पर भी स्थिर राइड का अनुभव देता है और उत्कृष्ट टै्रक्शन सुनिश्चित करता है।

नई CB300F सुनिश्चित करती है कि राइड का हर पहलु कंट्रोल में रहे। ड्यूल चैनल एबीएस परफॉमेंस के साथ उत्कृष्ट सुरक्षा देते हैं, वहीं असिस्ट और स्लिपर क्लच राइड को आरामदायक बनाते हैं ताकि राइडर को थकान न हो। गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क शानदार कुशनिंग के साथ संचालन को आसान बनाते हैं। वहीं फ्रंट (276 एमएम) और रियल (220 एमएम) ब्रेक के साथ बेजोड़ ब्रेकिंग पावर राइडर के हाथों में रहती है।

6-स्पीड ट्रांसमिशन अनुकूल गियर रेशो के साथ राइड को सहज बनाते हैं, जिससे शहर में राइड के दौरान बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं रहती। इसके अलावा छठा गियर हाईवे पर राइड को रोचक बना देता है। इसका फुल एलईडी हैडलैंप और विंकर्स बेहतर विजिबिलिटी देते हैं, वहीं फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेन्ट पैनल सुनिश्चित करते हैं कि राइडर को सटीक जानकारी मिले, ताकि वे सड़क पर पैनी नजर बनाए रख सकें।

एक समान रिस्पॉन्सिव हैंडलिंग डायनामिक्स के साथ CB300F 150 एमएम वाईड रियर टायर, 5 स्टैप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन के साथ आती है। यह सड़क पर बेहतरीन ग्रिप और कॉर्न पर बेहतर स्थिरता देती है। इसके अलावा टेपर्ड हैण्डलबार क्रिस्टल क्लिर फीडबैक देते हैं।

एडवांस्ड स्ट्रीट फाइटर डिजाइन
CB300F के मैस्कुलिन और टोन्ड टैंक इंटरनेशनल स्ट्रीटफाइटर बाइकिंग का अनुभव देता है। अपने चिजल्ड लुक, फॉरवर्ड लीनिंग स्टांस राइड का और अधिक उग्र बनाते हैं, वहीं स्पिल्ट सीट, कॉम्पेक्ट मफलर और स्टाइलिश वी-शेप के एलॉय व्हील्स इसके स्पोर्टी लुक को और भी बेहतरीन बना देते हैं।

ALSO READ  Kia India names Mr. Gwanggu Lee as the Managing Director and CEO

सीट के नीचे पर्याप्त पावर के साथ CB300F आज के राइडर की सभी उम्मीदों पर खरी उतरती है, फिर चाहे वे सड़क पर अपनी मौजूदगी को स्थापित करना चाहते हों या मिड-साइज स्ट्रीट स्पोर्ट्स कैटेगरी में ‘अडवान्स्ड स्ट्रीट फाइटर’ पर्सनेलिटी की उम्मीद रखते हों।

कीमत और कलर ऑप्शन
नई तीन रंगों मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और स्पोर्ट्स रैड में दो वेरिएन्ट्स-डीलक्स और डीलक्स प्रो में उपलब्ध है। डीलक्स वेरिएन्ट की कीमत 2,25,900 रुपये और डीलक्स प्रो की कीमत 2,28,900 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। उपभोक्ता अपना पसंदीदा कलर और वैरिएंट होंडा की प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं।

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now