Citroen C3 SUV: 6 लाख से भी कम क़ीमत में मिल रही है ये इंटर्नैशनल कार, जानें क्या हैं ख़ासियतें

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Citroen C3 SUV: फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोन (Citroen) ने भारतीय बाजार में Citroen C3 SUV लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग 1 जुलाई से शुरू कर दी थी।

फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोन (Citroen) ने भारतीय बाजार में Citroen C3 SUV लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग 1 जुलाई से शुरू कर दी थी। यह SUV इंस्पायर्ड B-सेगमेंट हैचबैक है। ग्राहक इसे कंपनी के 20 La Maison phygital शोरूम में जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए वह इसकी बिक्री देश के 90 शहरों में करेगी। इसकी डिलीवरी सीधे ग्राहकों को घर पर की जाएगी। सिट्रोन की भारतीय बाजार में दूसरी कार है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर जैसी कारों से होगा।

सिट्रोन C3 SUV के वैरिएंट कीमतें
इसके 1.2 पेट्रोल Live वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Feel वैरिएंट की कीमत 6.62 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Feel Vibe Pack वैरिएंट की कीमत 6.77 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Feel Dual Tone की कीमत 6.77 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Dual Tone Vibe Pack की कीमत 6.92 लाख रुपए और 1.2 Turbo Feel Dual Tone Vibe Pack की कीमत 8.05 लाख रुपए है।

SUV में 2 इंजन ऑप्शन मिलेंगे
सिट्रोन C3 को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें हाई-स्पेक वाला 1.2 लीटर के टर्बो-पेट्रोल इंजन और कम-स्पेक वाले एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। हाई स्पेक इंजन मॉडल 110hp पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबिक लो-स्पेक मॉडल 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा। इसे 5-स्पीड और 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

ALSO READ  Honda City e:HEV Hybrid Waiting Time: 6 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड, देती है 26.5 kmpl का माइलेज, जानें कब होगी लॉन्च

new citroen c3 launched in india prices start at rs 5 71 lakh 1658317407

सिट्रोन C3 SUV के फीचर्स
सिट्रॉन C3 ब्लैक कलर की सीट फेब्रिक, फ्रेंच ऑटोमेकर चार मोनोटोन रंग, 6 डुअल-टोन कलर के साथ आती है। डैशबोर्ड पर एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के सपोर्ट वाला 10-इंच का टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, एक चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट को शामिल किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर मिलते हैं।

सिट्रोन C3 SUV का डायमेंशन
इस SUV के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,981mm, चौड़ाई 1,733mm और ऊंचाई 1,586mm है। इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, चार मोनो-टोन और दो डुअल-टोन शेड्स के साथ हेक्सागोनल एयर डैम, एक्स-शेप फॉक्स स्कफ प्लेट और ऑल-राउंड ब्लैक क्लैडिंग देखने को मिलता है। इसके पहियों पर 15-इंच स्टील व्हील्स को जोड़ा गया है। ऑप्शन के तौर पर आपको 15-इंच वाले डुअल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। कार के पीछे की तरफ रैपराउंड टेल-लाइट्स को रखा गया है।

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now