Xiaomi ने लॉन्च किए नए स्मार्ट स्पीकर, जानें कीमत

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

चीनी टेक कंपनी शाओमी ने अपना नया स्मार्ट स्पीकर्स लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्ट स्पीकर्स में आईआर ब्लास्टार (इंफ्रारेड ब्लास्टर) का भी फीचर्स देखने को मिलेगा. इस सेंसर की मदद से यूजर्स टीवी, एसी और अन्य घरेलू प्रोडक्ट को कंट्रोल किया जा सकता है. इसकी अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें एलईडी डिजिटल क्लॉक मिलेगा, जिसमें यूजर्स टाइम के लिए हमेशा ऑन रख सकते हैं. यह स्पीकर्स गूगल असिस्टेंट के साथ आता है, जिसकी मदद से यूजर्स सिर्फ वॉयस कमांड से स्पीकर्स को कंट्रोल कर सकता है. इतना ही नहीं वॉयस कमांड से ही घरेलू प्रोडक्ट को नियंत्रित कर सकता है.

शाओमी के इस प्रोडक्ट की कीमत 4999 रुपये रखी गई है. इस लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स में चार बटन दिए गए हैं, जिसकी मदद से इसकी सेटिंग्स और वॉल्यूम आदि को कंट्रोल्स दिए गए हैं. इसकी सेटिंग्स को कंट्रोल्स करने और रुटीन क्रिएट करने के लिए शाओमी होम या मी होम ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है.

शाओमी के स्मार्ट स्पीकर्स की खूबियां

स्पीकर आईआर कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. इसके अतिरिक्त इसमें इन बिल्ट क्रोमकास्ट का फीचर्स है. 6.28 किलोग्राम वजनी स्पीकर्स को 12V/1A DC पावर इनपुट की जरूरत होती है. यह स्पीकर्स और पावर एडेप्टर और यूजर्स मैनुअल के साथ आता है. यह एक ऑल ब्लैक डिवाइस है. इस स्पीकर्स की जानकारी मी डॉट कॉम से मिलती है.

आईआर ब्लास्टर के साथ आने वाला पहला स्पीकर्स नहीं

भारतीय बाजार में आईआर ब्लास्टर फीचर्स के साथ आने वाला यह पहला स्मार्ट स्पीकर्स नहीं है, बल्कि बीते चेन्नई स्थित कंपनी जेब्रानिक्स भी अपना आईआर ब्लास्टर के साथ आने वाला स्मार्ट स्पीकर्स लॉन्च कर चुकी है, जो 360 सराउंड साउंड क्वालिटी के साथ आता है. बताते चलें कि शाओमी अपने स्मार्टफोन में भी आईआर ब्लास्टर सेंसर को देता है, जिससे टीवी, एसी और दूसरे स्मार्ट होम प्रोडक्ट को कंट्रोल किया जा सकता है.

ALSO READ  Panasonic P77 16GB Storage Variant Launched at ₹ 5,299 with 4G VoLTE Support

क्या होता है आईआर ब्लास्टर

आईआर ब्लास्टर एक इंफ्रारेड ब्लास्टर है. यह एक सेंसर है, जो आमतौर पर रिमोट आदि में देखा जा सकता है. यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कमांड को सेंसर की मदद से दूसरे डिवाइस तक भेजते हैं. इससे एसी, टीवी, साउंड सिस्टम आदि हैं.

Source: jantaserishta

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment