इंडिया में जल्द लॉन्च होंगे Xiaomi Redmi 4 और Redmi 4 Prime !

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Xiaomi Redmi 4A की लॉन्चिंग के बाद शियोमी अब इंडिया में Redmi 3S और Redmi 3S Prime के उत्तराधिकारी लाने की तैयारियों में जुटी है। सोमवार को रेडमी 4ए की लॉन्चिंग के दौरान शियोमी ने Xiaomi Redmi 4 और Redmi 4 Prime दोनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के संकेत दिए।

शियोमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट Manu Jain ने रेडमी इंडिया के साथ अपने ट्विट में टीजर इमेज भी शेयर की। इमेज में साफ दिखाई पड़ रहा है कि आने वाले नए स्मार्टफोंस में कर्वड ग्लास डिस्प्ले होगी। पिछले साल नवंबर में इस फोन को चीन में लॉन्च किया था। चीन में रेडमी 4 की कीमत CNY 699 (तकरीबन 6,900 रुपए), और रेडमी 4 प्राइम की कीमत CNY 899 (तकरीबन 8,900 रुपए) रखी गई थी।

Xiaomi Redmi 4 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो रेडमी 4 में रेडमी 4ए की तरह 5-इंच की एचडी (720×1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले के साथ 1.4 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन 430 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 13-मैगापिक्सल का बैक कैमरा, 5-मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और 4100एमएएच की पावरफुल बैट्री होगी।

xiaomi_redmi_4_launch_in_India_buy_Online

[table id=41 /]

वहीं Redmi 4 Prime में भी वही 5-इंच की एचडी (1080×1920 पिक्सल्स) वाली डिस्प्ले के साथ 2 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और ब्लूटूथ वी4.2 की कनैक्टिविटी का ऑप्शन होगा। दोनों फोन MIUI 8 बेस्ड एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे।

xiaomi_redmi_4_Prime_launch_in_India_buy_Online

[table id=42 /]

वहीं सोमवार को Xiaomi Redmi 4A लॉन्च किया गया, जिसे 23 मार्च गुरुवार से अमेजन इंडिया और शियोमी की वेबसाइट Mi.com पर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। लेकिन फिलहाल केवल इसके डार्क ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शंस ही मिलेंगे। रोज गोल्ड एडिशन के लिए 6 अप्रैल तक इंतजार करना होगा और यह केवल शियोमी की वेबसाइट Mi.com पर ही मिलेगा। एक खास बात और शियोमी इस फोन को ऑफलाइन नहीं बेचेगी, यानि कि केवल इसे ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Redmi 4A में पॉलीकॉर्बोनेट बॉडी दी गई है, साथ ही इसमें हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट होगा। यह स्मार्टफोन MIUI 8 बेस्ड एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। रेडमी 4ए में 5-इंच की एचडी (720×1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले और एड्रीनो 308जीपीयू और 2जीबी रैम के साथ 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वैड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है।

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version