इंडिया में बनेंगे Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 स्मार्टफोंस

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

नोकिया ने पिछले दिनों बार्सिलोना में चल रहे MWC 2017 में Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 की ग्लोबल लॉन्चिंग का ऐलान किया था। इन तीनों स्मार्टफोंस के अलावा नोकिया ने 17 साल पुराने सुपरहिट रहे Nokia 3310 की रि-लॉन्चिंग का भी अपग्रेड वर्जन लाने के लिए कहा था।

लेकिन एक खास खबर यह है कि ये सभी स्मार्टफोंस चीन में नहीं बनेंगे और न ही चीन से ग्लोबल मार्केट को शिप किए जाएंगे।

नोकिया ब्रांड नेम की मालिकाना कंपनी HMD Global ने ऐलान किया है कि उसके स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Foxconn इंडिया में अपनी फैक्ट्री लगाने जा रही है। HMD Global के इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट अजय मेहता के मुताबिक कंपनी इंडिया में अपने स्मार्टफोंस को ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल्स चैनल के जरिए बेचेगी। इसके अलावा कंपनी लोकल मार्केट में ऑफ्टर सेल्स सपोर्ट के लिए नेटवर्क भी बना रही है।

कंपनी के मुताबिक जून से नोकिया के फोन इंडियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, साथ ही यहीं से उन्हें ग्लोबल मार्केट में भी भेजा जाएगा।

nokia 3310 in india

ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने Nokia 3 की कीमत 9,800 रुपए, Nokia 5 की कीमत 13,500 रुपए और Nokia 6 की कीमत 16,000 रुपए रखी है। जबकि Nokia 3310 (2017) को कंपनी 3,500 रुपए में बेचेगी।

[table id=32 /]

[table id=31 /]

[table id=7 /]

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version