Xiaomi लाने वाली है Smart IRCTC SMS फीचर, MIUI अपडेट में मिलेगा

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
4/5 - (1 vote)

Xiaomi Redmi 4A को सोमवार को लॉन्च किया गया था और अपनी कम कीमत और नए डिजाइन के चलते यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहा है। इवेंट के दौरान शियोमी ने यह भी खुलासा किया कि इंडिया में उसके स्मार्टफोंस में एक नया स्मार्ट एसएमएस फीचर भी मिलेगा, खासकर IRCTC बुकिंग्स के लिए होगा। नया फीचर आने वाले MIUI अपडेट में शामिल होगा।

शियोमी के मुताबिक आईआरसीटीसी मैसेजेज देश में काफी लोकप्रिय हैं, क्योंकि स्टैंडर्ड टेक्स्ट मैसेज के तौर पर आने वाले टिकट कन्फरमेशन मैसेजेज में पीएनआर, ट्रेन नंबर, डिपार्चर टाइम और डेस्टिनेशन की इनफॉरमेशन होती है। MIUI के नए वर्जन में पुराने टेक्स्ट फॉर्मेट बदल कर टिकट जैसे फॉर्मेट में बदल जाएगा। ये नया रीडिजाइन आईआरसीटीसी मेसेज फीचर अभी उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन कंपनी ने वादा किया है कि MIUI 8 और उससे ऊपर के ओएस वाले स्मार्टफोंस में यह देखने को मिलेगा।

शियोमी का नया Redmi 4A स्मार्टफोन 23 मार्च गुरुवार से अमेजन इंडिया और शियोमी की वेबसाइट Mi.com पर 12 बजे से मिलेगा। लेकिन यहा केवल इसके डार्क ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शंस ही मिलेंगे। जिन्हें Xiaomi Redmi 4A का रोज गोल्ड एडिशन खरीदना है, उन्हें 6 अप्रैल तक के लिए इंतजार करना होगा और यह केवल शियोमी की वेबसाइट Mi.com पर ही मिलेगा। एक खास बात और शियोमी इस फोन को ऑफलाइन नहीं बेचेगी, यानि कि केवल इसे ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Redmi 4A में बैक कैमरा पीडीएएफ, f/2.2 अपरचर और एलईडी फ्लैश के साथ 13-मैगापिक्सल सेंसर है, जबकि f/2.2 अपरचर के साथ 5-मैगापिक्सल सेंसर का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi 4A में 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

[table id=40 /]

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version