यूजर्स को मिल रहे हैं नकली OnePlus 2 इनवाइट्स

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

OnePlus 2 की लोकप्रियता को देखते हुए अब लोगों के ईमेल्स पर नकली OnePlus 2 के इनवाइट्स आने शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की कंप्लेंस आने के बाद OnePlus 2 ने यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है।

OnePlus 2 ने अपने फोरम में लिखा है कि लगभग 3 हफ्तों से हम लोगों को इनवाइट्स भेज रहे हैं। यूजर्स का सहयोग और समर्थन बनाए रखने के लिए धन्यवाद। हम प लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए कई चैनल्स और माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस प्यार और जूनून के बीच सोशल मीडिया और फोरम पर कुछ शिकायतें मिली हैं, जिनमें कुछ लोगों ने बताया है उन्हें OnePlus 2 के नकली इनवाइट्स मिले हैं, जो दिखने में बिल्कुल असली जैसे हैं।

OnePlus 2 Fake invite

OnePlus 2 ने अपने फोरम में एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि यूजर्स आसानी से असली और नकली इनवाइट्स में फर्क समझ सकते हैं।

  1. जेनुइन इनवाइट्स केवल invites@oneplus.net की आईडी से ही आएंगे। अगर आपको किसी और आईडी से इनवाइट मिलता है, तो वह नकली होगा।
  2. Buy Now पर क्लिक करने के बाद पहले वह कंपनी क्लेम पेज पर जाएगा और उसके बाद अमेजन इंडिया के होम पेज पर रि-डायरेक्ट होगा। वहीं नकली इनवाइट यूजर को किसी और पेज पर रि-डायरेक्ट करेगा।
  3. यूजर को एक OnePlus 2 खरीदने के लिए केवल एक ही इनविटेशन मिलेगा। यानी केवल एक इनवाइट, एक OnePlus 2। अगर आप दो खरीदने की कोशिश करेंगे, तो अमेजन उसे ऑटोमैटिकली कैंसल कर देगा।
Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version