Oppo ने लॉन्च किए R7 PLUS और R7 LITE Smartphone

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

 

दुनिया का पहला N3 रोटेटिंग कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनी Oppo ने बुधवार को दो नए प्रीमियम स्मार्टफोन R7 PLUS और R7 LITE स्मार्टफोन लॉन्च किए। Oppo ने इन दोनों स्मार्टफोन R7 PLUS का प्राइस रुपए 29,999 और R7 LITE का प्राइस रुपए 17,999 रखा है। दोनों फोन गोल्ड और सिल्वर कलर वैरियंट में हैं। Oppo के मुताबिक R7 PLUS 25 सितंबर और R7 LITE 10 सितंबर से मार्केट में उपलब्ध होंगे।

दोनों स्मार्टफोन में एयरक्राफ्ट ग्रेड मैग्नीशियम-एलुमिनियम अलॉय फुल मेटल यूनि-बॉडी का यूज किया गया है और इनमें फास्ट चार्जिंग के लिए वूक (VOOC) रेपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी का यूज किया है, जो 5 मिनट की चार्जिंग पर 2 घंटे का टॉक टाइम देती है, साथ ही 75 परसेंट बैट्री को केवल 30 मिनट में चार्ज कर देती है। इसके अलावा इनमें न्यू फ्लैश शॉट टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। इनमें RGBW टेक्नोलॉजी वाला Sony IMX278 सेंसर लगा है। आइएमएक्स278 को लेजर फोक्स्ड टेक्नोलॉजी के नाम से भी जाना जाता है। दोनों स्मार्टफोंस में एंटी-शेक ऑप्टिमाइजेशन फीचर के साथ कॉन्ट्रास्ट डिटेक्शन ऑटोफोकस और न्यू फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस जैसे शानदार फीचर भी हैं। साथ ही, इनमें Schneider-Kreuznach सर्टिफाइड लेंस लगे हैं।

OPPO-R7-Plus-2Oppo R7 Plus

R7 PLUS डुअल सिम 4G LTE फोन है, जो ColorOS 2.1 (Android 5.1 Lollypop) ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इसमें 6 इंच (1920 X 1080 पिक्सल) फुल एचडी Amoled डिस्प्ले स्क्रीन, 13 मैगापिक्सल रिअर और 8 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा, Adreno 305 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर (quad-core 1.5 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स-A53 और 1 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स-A53) 64 बिट प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज और 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज का ऑप्शन है। इसमें सुपर बैकअप वाली 4100mAh की मैराथन बैट्री लगी है, जो नॉन-रिमुवेबल है। इसके साथ ही hybrid Nano-Sim स्लॉट दिया गया है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac का ऑप्शन है। इसके 13 मैगापिक्सल कैमरा में f/2.2 का अपरचर और फ्रंट कैमरा में f/2.4 का अपरचर दिया गया है। Oppo के मुताबिक इसमें प्योर इमेज 2.0+ टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है, जिससे अल्ट्रा-एचडी 50 मैगापिक्सल की इमेजेज ली जा सकती हैं। Oppo के मुताबिक इसके रिअर कैमरा लॉन्च होने में 0.7 सेकेंड्स और ऑटो फोकसिंग में 0.1 सेकेंड लेता है। R7 PLUS का वजन 192 ग्राम है।

Oppo-R7-LiteOppo R7 Lite

R7 Lite 5 इंच का स्मार्टफोन है, जो R7 PLUS से साइज में 1 इंच छोटा है। इसमें भी ColorOS 2.1 (Android 5.1 Lollypop) ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है। डुअल सिम होने के साथ यह 4G LTE को सपोर्ट करता है। इसमें 5 इंच 1280 X 720 पिक्सल) सुपर Amoled डिस्प्ले स्क्रीन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, Adreno 405 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। इसमें 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ माइक्रोएसडी कार्ड से मेमोरी बढ़ाने का ऑप्शन भी है। इसके 13 मैगापिक्सल कैमरा में f/2.2 का अपरचर और फ्रंट कैमरा में f/2.4 का अपरचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2320mAh की नॉन-रिमुवेबल बैट्री लगी है। R7 Lite का वजन बैट्री के साथ मात्र 147 ग्राम है।

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version